स्वतंत्र सक्सेना की कहानियाँ समीक्षा - 8

  • 6k
  • 2
  • 1.8k

समीक्षा - काव्य कुंज-स्व.श्री नरेन्द्र उत्सुक समीक्षक स्वतंत्र कुमार सक्सेना पुस्तक का नाम- काव्य कुंज कवि -नरेन्द्र उत्सुक सम्पादक- रामगोपाल भावुकसहसम्पादक- वेदराम प्रजापति ‘मदमस्त’ धीरेन्द्र गेहलोत ’धीर‘प्रकाशक-परमहंस मस्तराम गौरीशंकर सत्संग समिति ,डबरा(भवभूति नगर)475110एवं मुक्त मनीषा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति डबरा(भवभूति नगर )जिला ग्वालियर( मध्य प्रदेश)475110 श्री नरेन्द्र कुमार जी उत्सुक से मेरा परिचय सन्1976 में हुआ तब मैं अपनी शिक्षा पूर्ण करके डबरा आया था ।यह शहर मेरे लिए नया था। मेरी मां यहां शासकीय सेवा में थीं। हम सरकारी क्वार्टर में निवास करते थे उत्सुक जी हमारे पड़ौसी थे।वे कवि गोष्ठियां आयोजित करते मैं श्रोता की तौर पर उसमें