कोरोना - एक प्रेम कहानी - 7

  • 5.9k
  • 1
  • 1.9k

भाग - 7 पिता शेखर कुमार की तबीयत को लेकर लिली का मन अनेक आशंकाओं से घिरा हुआ था। आने वाली कोरोना रिपोर्ट में आखिर क्या लिखा आने वाला था, अगर पापा की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें कितनी परेशानी उठानी पड़ सकती है। लिली के मस्तिष्क में इस तरह के अनेकों विचारों की आंधी चल रही थी। लेकिन तभी नीचे से आई एंबुलेंस की आवाज सुनकर लिली खिड़की से झांकती हैं, तो उसे एंबुलेंस घर के सामने रुकती हुई नजर आती है। कुछ पुलिस प्रशासक के लोग उसे नीचे खड़े हुए दिखाई देते है । यह देख कर