भेद - 9

(28)
  • 9.1k
  • 1
  • 3k

9. सृष्टि के ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के इम्तिहान होने के बाद जैसे ही रिजल्ट आया सभी ने घर पर खूब मिठाइयां बांटी क्योंकि उसने पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप किया था| साथ ही उसको दिल्ली के ही एक बड़े लॉ कॉलेज में एडमिशन मिल गया था। एडमिशन के बाद नया सेशन शुरू होने में अभी समय था| कुछ छुट्टियां अभी बाक़ी थी| जिनमें वह अपने परिवार के साथ कुछ समय गुजारना चाहती थी| एक रोज जब उसने अपनी दादी और माँ को एक दूसरे के साथ कुछ बातें करते हुए देखा तो वह भी उनके बीच में जाकर बैठ गई| उसको