मोहब्बत हो गयी है तुम्हें - (भाग 9)

  • 7.1k
  • 1.9k

अब आप खुश हैं ना ऐना, सालार ने ऐना को पार्क में लाने के बाद पूछा.. जी पापा वो देखें मेरे फ्रैंड्स, ऐना ने उसके हम उम्र बच्चो की तरफ हाथ हिलाते हुए कहा जो कि ऐना को देखकर पहले से ही हाथ हिला रहे थे. पापा मै कैच कैच खेलने जाऊं, हां जाइए लेकिन मेरे सामने ही रहिएगा ओके, ओके, ऐना ने कहा और खेलने चली गई. और सालार पार्क में चहलकदमी करने लगा. पार्क में दाखिल होते ही हमेशा की तरह हानिया ने अपनी पसंदीदा बैंच की तरफ का रूख किया जोकि छोटे से फव्वारे के ठीक बगल