पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत।

  • 16.8k
  • 2k

?? पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत ?? "रे चंदन!!" सुबह सुबह अपने रोजमर्रा के काम पर जाते हुए चंदन और उसके आठ साल के बेटे वीरू को उनके गांव के सबसे अमीर जमींदार ने पीछे से आवाज देकर रोका, जो गांव के सरपंच के साथ खड़े हुए थे। दोनों जब पीछे मुड़कर देखते हैं,तब उनके पास पहुंचकर कहता है। " राम राम मालिक" और अपने दोनों हाथों को जोड़ते हुए उनके सामने गर्दन झुका कर खड़ा हो जाता है। "इतनी जल्दी में कित जावे ??" " मालिक वो काम के लिए देरी हो रही थी इसलिए तनिक