अगले भाग में देखा...जब अर्पण अचानक मॉल तक नहीं पोंहचा, और मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोकना शुरू किया... अर्पण उन पर गुस्सा होने लगा और झड़प शुरु हो गई तो धक्का मुक्की में अर्पण ने अपनी सुरत काच में देखता है... ?अर्पण ने जब खुद को देखा तो उसे खुद से घिन आने लगती हैं... अर्पण के चेहरे पे मेकअप किया हुवा था, लिप्सटीक लगी हुई थी और काजल भी था... पर ये सब कब हुवा कैसे हुवा... ? अब आगे...अर्पण का डर अब घीरे-धीरे उसकी बेइज्जती में बदल रहा था... ??अर्पण वापस दौड़ा अपने घर