लाईट हाउस - 5

(39)
  • 9k
  • 3.5k

अगले भाग में देखा... विडीयो अपलोड करने के बाद जो कुछ अर्पण के साथ हुआ उसके लिए अर्पण प्रियंका से माफ़ी मांगने लगता है,इस तरह तो मैं पागल हो जाउगा और एसा ही रहा तो मैं खुद को मार लूगा प्रियंका, मैं खुद को मार लूगा...??अब आगे...अर्पण का ये रोना देख कर पत्थर भी खून के आँसू रो देता... लेकीन अर्पण को इसका कुछ और ही जवाब एक आवाज़ ने दिया... "मैं भी तो यही चाहता हूँ, की तुम मर जाओ"अर्पण ने जैसे ही ये आवाज़ सुनी, उसे अपनी आँखों के आगे अंधेरा सा छाता हुआ महसूस होने लगा, अर्पण