अनफॉरट्यूनेटली इन लव (प्यार का उस्ताद-२) 16

  • 6.7k
  • 1
  • 2.1k

गन बस उन बातो से ऊब चुका था। इसीलिए उसने छोटी लड़की की खिल्ली उडाने के लिए वो तरीका इस्तेमाल किया जो वो अक्सर अपने टीम के सदस्यों पर अपनाता है। जल्द ही, टूर्नामेंट शुरू हो गई। गन के चेहरे पर से सभी भावनाए फिर से लापता हो चुकी थी। उसने अपना सारा ध्यान फिर से अपनी मैच पर खीच लिया और वो आठवें फाइनल में एसपी के मैच का अवलोकन करना शुरू कर देता है। ...... पूरा स्थल मंद पड़ गया था। नियान के पीछे, किसी ने चुपके से उसके कंधे को दबा दिया। उसने अपना सिर पीछे कर लिया। ब्लूबेरी ने अपनी आँखों