रहस्यमयी टापू--भाग (९)

(19)
  • 10k
  • 4.8k

रहस्यमयी टापू--भाग (९)..!! मैं अपने और भी सहयोगियों से इस कार्य के लिए मदद मांगने गया था क्योंकि चित्रलेखा और शंखनाद अब इतने शक्तिशाली हो चुके हैं कि मैं अकेले ही उन दोनों के जादू को नहीं तोड़ सकता, अघोरनाथ बोले।। लेकिन अब भी मैं आपके उत्तर से संतुष्ट नहीं हूं,मानिक चंद बोला।। लेकिन क्यो? मैं सत्य बोल रहा हूं, अघोरनाथ बोले।। लेकिन मैं कैसे मान लूं कि आप एकदम सत्य कह रहे हैं,हो सकता है वो नीलगिरी राज्य के महाराज का पत्र झूठा हो,मानिक चंद बोला।। अच्छा,अब आप ही बताइए तो मैं ऐसा क्या कर