अपने-अपने कारागृह - 26

  • 4.6k
  • 1
  • 1.5k

अपने-अपने कारागृह-26 अजय तो पहले भी अपने ऑफिशियल टूर के कारण विदेश यात्रा कर चुके थे पर यह उषा की पहली विदेश यात्रा थी । दिल्ली एयरपोर्ट पर जब उषा लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान में बैठी तो उसने पाया कि घरेलू उड़ानों में उपयोग किये जाने वाले विमानों की तुलना में यह विमान काफी बड़ा है । इस विमान में बीच में चार तथा दोनों किनारे तीन-तीन सीट हैं । आने जाने के लिए दो रास्ते हैं । इसमें बिजनिस क्लास भी है । बिजनिस क्लास में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं तथा खाना-पीना इकोनॉमी क्लास वालों