अपने-अपने कारागृह - 20

  • 5.4k
  • 1
  • 1.7k

अपने-अपने कारागृह -20 लंदन जाने की लगभग सारी तैयारियां हो गईं थीं । सामान की पेकिंग के साथ अनिला के लिए बेसन के लड्डू, पदम के लिए काजू कतली तथा डेनियल के लिए गुंझिया इत्यादि । जाने से एक दिन पूर्व उषा अपने मम्मी -पापा से मिलने गई । उस दिन मम्मा की तबीयत कुछ खराब थी । सुबह से उन्होंने कुछ नहीं खाया था । नंदिता ने बताया कि मां को सुबह से ही पतले दस्त हो रहे हैं । दवा दी है पर कोई फायदा नहीं हो रहा है अगर कल तक फायदा नहीं हुआ तो डॉक्टर को दिखाएंगे ।