बनारस - एक प्रेम रस I

  • 10.6k
  • 1
  • 4.1k

बनारस यानी काशी बारे में सोचते ही भगवान शिव जैसे खुद ही सामने आ गए हो, वहाँ का पान, अस्सी घाट, और कण कण में भगवान शिव बास करते है भोर होते ही मंदिरों की घंटियां और वहाँ से निकलने वाली ॐ नमः शिवाय की ध्वनि मानो आपको तृप्ति दिला रही हो आपके दुःखो और जीवन संकटों से मुक्त करा रही हो ऐसी माया, शक्ति वाली जगह जिसे बनारस कहते है इसके नाम मे ही एक प्रेम का रस बहता है तो क्यो ना किसी को यहाँ से प्यार हो। चलिये आपको मिलवाते है बनारस