360 डिग्री वाला प्रेम - 9

  • 6.6k
  • 1.8k

९. कुछ और काम… थोड़ा और पहचान काम पर जुट गयी थी पूरी टीम. देव भी कम रूचि नहीं ले रहा था बीच में थकान उतारने एक कॉफ़ी ब्रेक लिया गया. देव और आरव कुछ सामान लेने मार्किट गए और पीछे बातो का सिलसिला चल निकला उर्मिला जी बोली, “अच्छा हुआ कि आरव को यहीं कॉलेज मिल गया था, उसे तो हॉस्टल में जाना पसंद ही नहीं. यूँ कहो कि वह हॉस्टल में रह ही नहीं पायेगा…” उर्मिला जी शायद अपने बेटे की नाजुकता का बखान कर रही थी, पर आरिणी ने हंसकर कहा, “आंटी, हमने तो पहली बार इतनी