यादों के झरोखे से Part 12

  • 7.1k
  • 2.3k

यादों के झरोखे से Part 12 अंतिम भाग ============================================================= मेरे जीवनसाथी की डायरी के कुछ पन्ने - शादी और सेटल्ड लाइफ एट बोकारो ============================================================= 15 अप्रैल 1970 भैया ने आ कर एक लड़की का फोटो और बायोडाटा दिया और कहा “ इसे देख लो ठीक से . लड़की एम ए फर्स्ट ईयर में है . घर में सभी को यह पसंद है और हमलोग अगले सप्ताह पटना में लड़की देखने जा रहे हैं . तुम भी चाहो तो चल सकते हो . “ मैंने फोटो और बायोडाटा उन्हें लौटाते हुए कहा “ मुझे इस साल नहीं करनी है