राजपुरा के जंगल ...रहस्य या कोई साजिश? - (भाग 4)

  • 8.2k
  • 1
  • 2.9k

राजपुरा के जंगल में सभी एक साथ कदम रखते हैं।दिन के उजाले में सड़क के किनारे से कुछ दूर होने भी मान को वहां एक अजब सी खामोशी का एहसास होता है।वहीं विवान की नजर जंगल की खूबसूरती पर पड़ती है।जहां चारो ओर बस हरियाली ओढ़े पेड़ पौधे ही खड़े हैं।ये दृश्य देख विवान अकीरा का हाथ पकड़ लेता है और कहता है बेबी देखो न कितनी खूबसूरत जगह है ये पता नहीं लोग क्यूं इसके बारे में मनहूस बाते कहते है। शायद उनकी आंखे ही खराब होगी अकीरा ने हंसते हुए पलट कर कहा। हा हा हा हा बिल्कुल