लम्बी अवधि का योद्धा-जामवंत

  • 13.6k
  • 2
  • 3k

लम्बी अवधि का योद्धा-जामवंत घने जंगल की एक गुफा में जामवम्त अपनी बेटी जामवंती और पत्नी के साथ निवास करते थे । एक दिन जामवंत जब गुफा के बाहर जंगल में विचरण कर रहे थे कि उन्होंने देखा एक शेर अपने मुंह में बहुत चमकदार मणि लेकर जा रहा है। जामवंत रूक गए उन्होने देखा िक मणि सूर्य मणि थी। सूर्यमणि यानी कि ऐसी मणि जिसमें सूर्य जैसा उजाला होता है अब जामवंत ने ध्यान से देखा तो पाया कि सिंह ने पास में ही एक राजपुरूश को मार के यह मणि छीनी है , राजपुरूश के शव के पास