दोषी कौन

  • 5.8k
  • 1
  • 1.5k

शिखा की शादी अठरह वर्ष की आयु में ही हो गयी थी। इससे पहले कि वो समझ पाती शादी क्या है ? दूसरे परिवार में सामंजस्य कैसे बनाना है वो गर्भवती हो गयी। सबने सुना तो दंग रह गए अरे !ऐसे कैसे ? इतनी जल्दी बच्चा कैसे ? संभालोगी कैसे ? सासू माँ तो इसी चिंता में घुली जा रही थी कि वो इतनी जल्दी दादी बन जाएगी। फिर वही नसीहतों और कवायदों का सिलसिला शुरू हुआ और शिखा अचानक ६ महीने कि शादी में ही बड़ी परिपक़्व और समझदार होने लगी। उसका अल्हडपन और अठखेलियां गंभीरता का रूप लेने