मुकम्मल मोहब्बत - 22

  • 5.7k
  • 1
  • 1.7k

मुकम्मल मोहब्बत -22 बेड टी लिए हुए आधा घंटा हो गया है. लेकिन, शरीर अभी भी अलसाया हुआ है. जबकि बेड टी लेने के बाद मैं दोबारा नहीं लेटता. लेकिन, आज उठने का मन ही नहीं कर रहा.काफी देर से उठने की कोशिश कर रहा हूँ. शरीर भी दिमाग के कंट्रोल मेंं रहता है. दिमाग को पता है आज सारा दिन घर पर ही रहना है. बाहर जाना नहीं है. फिर उठने की जल्दी क्या. आज झील पर अपनी कहानी सुनाने आयेगी नहीं. उसे बादल से मिलने जाना है.मैं भी चाहता हूँ, आज बादल से उसकी मुलाकात हो जाये