मौत का मैसेज

(23)
  • 12.8k
  • 3.6k

मै रोहित और आज मै आपके सामने पेश करने जा रहा हूँ अपनी ज़िन्दगी की उस भयानक रात की बात जो आज भी मेरी नींदे उड़ा देती है …._______________________बात तब की है ज़ब मै हिमाचल मे रहा करता था...मेरे दोस्तों के साथ ऋषि, जॉर्डन और केशव। हम सब ने साथ मे ही अपनी पढ़ाई की और अब साथ मे ही यहाँ नौकरी कर रहे हैँ। उस शाम ऋषि के घर से फ़ोन आया, कि उसके बड़े भाई की शादी पक्की हो गयी है और दो दिन मे सगाई है और उसे सगाई अटेंड करनी ही करनी है...हम सब के साथ। ऋषि