क्लीनचिट - 9

  • 4.6k
  • 1
  • 1.5k

अंक - नौ/९रात के ९:१० बजे शेखर ने डॉक्टर अविनाश को कॉल लगाया।डॉक्टर अविनाश ने कहा,'हेल्लो सर, मैं शेखर शर्मा।''प्लीज़ शेखर होल्ड ऑन फॉर जस्ट फ्यू मिनट्स।''इट्स ओके सर।'थोड़ी देर बाद...'हां अब बोलो शेखर।''सॉरी सर इस टाईम पर आपको डिस्टर्ब कर रहा हूं।'इतना बोलकर शेखर ने आलोक के आज के कारनामे के बारे में जानकारी दी।सब सुनने के बाद डॉ. अविनाश बोले, 'हम्ममम इतने शॉर्ट टाईम में आलोक का मेंटल रिएक्शन इतना जल्दी से बूस्ट हो जायेगा उसकी मुझे कल्पना भी नहीं थी। दूसरी कोई वायलेंस एक्टिविटी करी है उसने? गुस्सा करना? किसी पर हाथ उठाना? या कोई चीज़ तोड़ना