चुभन

  • 7.2k
  • 1.3k

ये कहानी है अमृत नाम के लड़के की जिसको सभी प्यार से गुड्डा कहा करते थे| उसके परिवार में उसके अलावा उसके पिता, माँ और एक बड़ा भाई थे|उसके पिता नामी दवा कंपनी में काम करते थे और माँ ग्रहणी थीं | वैसे तो दोनों भाई एक दूसरे से बहुत प्यार करते पर स्वभाव में देखे तो दोनों ही एक दूसरे के विपरित थे | जहां बड़ा भाई शांत और पढ़ाई में डूबा रहने वाला था वही अमृत शरारती पढ़ाई भी मस्ती- मस्ती में किया करता था |अमृत की बचपन से ही घर में अलग ही ठाठ थी | दोनों