मुखौटा

  • 9k
  • 1.8k

मुखौटा आज राजस्थान के एक छोटे से शहर में एक विशाल मंदिर का उदघाटन था। शहर के विख्यात उद्योगपति श्री हीराचंद जी की तरफ से इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। संगमरमर से बना नक्काशीदार भव्य मंदिर और देवी देवताओं की सुन्दर सुसज्जित मूर्तियों से आँखें हटना ही नहीं चाहती थीं। उदघाटन और भजन पूजन के बाद लगभग हजार लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। पंडाल में बैठे लोग आपस में बातें कर रहे थे। एक ने कहा - "हीराचंद जी बड़े ही नेक दिल और उदार हैं। कितना सुन्दर मंदिर अकेले ने बनवाया है।" "हाँ, सही कह रहे