आपका अपना घर

(23)
  • 8.9k
  • 1
  • 2.3k

हेलो!... हेलो शिवम!..कहां है तू?प्रिया को लेकर जल्दी आ,आ चल उसे आज उस भूत बंगले की सैर कराते हैं...बहुत बड़ी बड़ी बातें बताती है ना वो इस भूत की….बस पहुंचने ही वाला हूं प्रिंस,5 मिनट और…प्रिंस -"ठीक है मैं यही भूत बंगले के बाहर खड़ा तेरा इंतजार कर रहा हूं,जल्दी से आ और हाँ प्रिया की आंखों पर पट्टी ज़रूर बांध दियो नहीं तो वो इसे देखकर ही भाग जायेगी"…__________और थोड़ी देर में शिवम प्रिया को लेकर प्रिंस के पास पहुंचता है… प्रिंस -हे शिवम! कैसा है तू?.... हाय प्रिया! और क्या हाल?शिवम-बस भाई बढ़िया तू बता…..प्रिया -""अरे तुम्हारी हाय-हेलो हो