मतलबी दुनिया

  • 9.6k
  • 1.7k

दुनिया का क्या है दोस्त, आज तेरे साथ है, कल किसी और के साथ। वो बोलते है ना कि दुनिया गोल है, गोल नहीं, दुनिया मतलबी है। आज हर इंसान एक दूसरे को हराने में लगा है, हर दूसरे इंसान को नीचा दिखाने में लगा है। पर क्या ये सही बात है?अगर सबको पूछोगे सब ना ही बोलेंगे। ऐसा है की जब तक आप ऊपर हो, आपके पास पैसा, पावर है, तब तक आपकी इज्जत होगी, तब तक आप बड़े है, जैसे ही आपका पैसा खत्म आपकी जरूरत खत्म।