इक समंदर मेरे अंदर - 25

  • 5.2k
  • 1.7k

इक समंदर मेरे अंदर मधु अरोड़ा (25) उनकी पत्नियों को लगता था कि नौकरी करने वाली औरतें मर्दों को फंसाने में माहिर होती हैं। उन्‍हें यह नहीं पता होता था कि उनकी नौकरी न करने का उनके पति कितना फ़ायदा उठा रहे थे, यह उसने अपने एमए के दिनों में देखा था। शाम को जब वे लोग ऑफिस से घर न जाकर यूनिवर्सिटी के लॉन में आते थे और वहां की छात्राओं को दाना डालते थे। कई लड़कियां उनके झांसे में आ जाती थीं। कामना की एक सहेली ने एक अधिकारी की ओर इशारा करके बताया था – ‘यह मुझे