रिश्ता तेरा और मेरा - 4

  • 7.7k
  • 2.8k

कैसे करेंगे यार मोना अपनी कोई हेल्प नहीं करेगा। पिया ने जवाब दिया हैं एक बंदा जो सिक्युरिटी डिपार्ट्मन्ट मे हैं और वो हमारी हेल्प कर सकता हैं, पर पिया राजी होगी तोह । मोना बोल रही थी । किसिको कुछ भी पल्ले नहीं पड़ रहा था, यार मोना क्या बोल रही हैं तू? घुमा फिरके हो गया हैं तो सीधा पॉइंट पर आ ना तू । पिया बोली देख पिया, जिस बंदे की मैं बात कर रही हुँ उसका नाम जितेंद्र हैं और वो तेरे पर लट्टू हैं, कबसे मेरे पीछे पड़ा हुआ था, तेरे से इन्ट्रो करवाने के लिए ।