नमस्कार दोस्तों मेरा सादर प्रणाम मैं रनजीत कुमार तिवारी आप लोगों के लिए लाया हूं एक और कहानी कैसी लगी मुझे कमेन्ट करके जरूर बताएं। अगर कोई गलती हो जाए तो क्षमा करने की कृपा करें। यह कहानी एक गांव की है जहां स्वच्छंद वातावरण में लोग जिवन यापन करते हैं। चारों तरफ हरियाली पेड़ पौधे खेतों में लहलहाती फसल पंछियों की चहचहाहट खुलें आसमान के नीचे दादी ,मां के द्वारा सप्त ऋषि, शुक्र, धुर्व, चंंन्द्रमा, पुछल्ल तारों का गर्मी के दिनों में सोते समय ज्ञान कराना आदि आकस्मिक मेेेरे दिल मे आया जिसको मैं आप सबके बिच रखने