आजाद परिंदा – आत्मनिर्भर

  • 12.2k
  • 2.3k

नमिता सुबह 7 बजे ही ब्यूटी पार्लर पहुँच गयी थी | ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला उसकी सहेली थी और विशेष तौर पर नमिता के अनुरोध पर ही ब्यूटी पार्लर इतनी सुबह खुला था | ब्यूटी पार्लर मैं नमिता ने पुरे 2 घंटे सजने सवरने में गुजारे थे | लिहाज़ा जब नमिता घर पहुंची तो उसकी भाभी को उसे काला टिका लगाने की जरूरत महसूस होने लगी | नमिता दिखने मैं खूबसूरत थी और आज मेकअप के बाद तो गजब ढा रही थी | नमिता को सजने सवरने का शोक था परन्तु आज तो उसे अविनाश देखने आ रहा था