रावण-आर्यवर्त का शत्रु- अमीश त्रिपाठी

  • 13.9k
  • 3
  • 2.6k

किसी को उनकी लेखनी दिलचस्प, बाँध लेने वाली तथा जानकारी से भरपूर नज़र आती है। तो कोई उन्हें भारत के महान कथाकारों में शुमार करता है। कोई उन्हें भारत का पहला साहित्यिक पॉपस्टार कहता है तो किसी को उनके लेखन में मौलिक चिंतन नज़र आता है। कोई उन्हें साहित्यिक करिश्मा बताता है तो किसी को उनकी लेखनी भारत के समृद्ध अतीत एवं संस्कृति के प्रति लोगों में जिज्ञासा जगाती नज़र आती है। उपरोक्त सभी बातें हमारे देश के जाने माने प्रसिद्ध दिग्गजों ने उस लेखक के बारे में कही हैं जिनका जिक्र मैं आने वाली पंक्तियों में करने जा रहा