पीपल का झूला

(29)
  • 13.4k
  • 3.3k

“ राहुल!... राहुल!... जाने कहाँ गया ये लड़का, इसका बाप आकर फिर मेरी जान खायेगा, अपनी बीवी और बच्ची को तो खा ही गया, जाने कहाँ से आ गया मेरी किस्मत मे।”इतना कहकर सुनंदा बैठ गयी कि तभी उसके पती धीरज ने आकर कहा “ अरे सुनंदा राहुल कहाँ हैं?” सुनंदा ने कहा – “ मुझे नहीं पता शाम से ही गायब है, सब जगह देख लिया कहीं नहीं मिला?"धीरज ने गुस्से मे कहा – “ क्या मतलब कहीं नहीं मिला? तुमसे एक बच्चे का तो ख्याल नहीं रखा जाता और तुम्हे खुद के बच्चे चाहिए और तुमने ही कहा था