कॉलेज का आख़री लेक्चर खत्म करके मानवी स्टाफ रूम में आयी। पानी पिया और अपनी बैग, टिफिन और पानी की बॉटल लेकर पहले माले से सीढिय़ां उतरकर नीचे आयी। व्हिकल पार्किंग से अपनी स्कूटी बाहर निकालकर स्टार्ट की और कॉलेज के गेट से बाहर निकली। और तभी पीछे से एक जानी पहचानी आवाज़ आयी... हाय मन्नू... मानवीने स्कूटी रोककर पीछे देखा और देखकर उसके मन में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। वो मानवी का कॉलेज का दोस्त अमन था। अमन को देखकर मानवी के मन में ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी। मन