इक समंदर मेरे अंदर - 17

  • 6.4k
  • 2.1k

इक समंदर मेरे अंदर मधु अरोड़ा (17) ‘यू गो एंड सिट देयर। नाउ आइ विल हैव टू शो माय टेलेंट।‘ अब ट्रेन का पैसेज खाली था। वे लड़के ट्रेन के ऊपर के हैंडल पकड़कर झूल रहे थे। लिंडा ने मौका देखकर एक लड़के का पैर खींचकर नीचे उतार लिया था और कराटे के विभिन्न एक्‍शनों से उन लड़कों को गिरा लिया था। फिर हंसते हुए बोली थी – ‘तुम लोग लेटे रहो, थोड़ा सा काम बाकी है।‘ यह कहकर उन लड़कों के गुप्तांगों पर कसकर एक एक लात लगाई थी। वे उठ नहीं पाये थे। इतने में ट्रेन में आरसीएफ