आखा तीज का ब्याह - 15 - अंतिम भाग

(12)
  • 5.5k
  • 3
  • 1.8k

आखा तीज का ब्याह (15) आज हॉस्पिटल का शुभारम्भ था| तिलक सुबह से तैयारियों में जुटा था, नीयत समय पर समारोह शुरू हो गया था| एक बड़े से शामियाने के तले मंच पर विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था थी| राजनेता, सरकारी अधिकारी जैसे बड़े और खास लोग ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में आम ग्रामीण लोग भी इस समारोह में शिरकत करने आये थे| तिलक की लोकप्रियता देख कर प्रतीक और वासंती तो हैरान ही रह गये| लोगों का हुजूम उमड़ा था तिलक को सुनने के लिए| रिबन काट कर इलाके के एम.एल.ए. ने हॉस्पिटल का उदघाटन किया| जब