मेरे घर आना ज़िंदगी - 24

  • 9k
  • 2.4k

मेरे घर आना ज़िंदगी आत्मकथा संतोष श्रीवास्तव (24) इन दिनों यूट्यूब चैनलों की बाढ़ सी आ गई है दिल्ली के ललित कुमार मिश्र का यूट्यूब चैनल वर्जिन स्टूडियो नाम से है। उन्होंने मेरी कविताएं लघुकथाएं और कहानियां मांगी । सत्तर परसेंट रॉयल्टी की बात भी की । रचनाएं अमेजॉन और किंडल में भी उपलब्ध रहेंगी । उन्होंने मेरा अकाउंट खोला और "गौतम से राम तक" कविता मेरी ही आवाज में शूट कर वीडियो बनाया। फिर डिजिटल वॉयस वर्ल्ड यूट्यूब चैनल जयपुर के हरिशंकर व्यास और सुनीता राजपाल ने मेरी 8 कविताओं के अलग-अलग वीडियो बनाकर मेरी कलम और आवाज को