मेरी कविता संग्रह भाग 2

  • 5.9k
  • 1
  • 2.1k

???????????? कविता 1st कह दूँ उसे या चुप रहूं कह दूँ उसे या चुप रहूंजख्मों को सह लूँ या बांट दू उसेमरहम वो लगाए मुझे या खुदको ही सता लूँकह दूँ उसे या चुप रहूं?वो मुझसे दूर है, उसे गले लगा लूँ याभूल जाऊँ उसेवो मेरी पहली मोहब्बत हैं उससे प्यार कर लूं याभूल जाऊँ उसेकह दूँ उसे या चुप रहूं?इश्क में बहुत तड़पा हूंअब अपनी तड़प मिटा लूँ याअलग हो जाऊँ उससेमोहब्बत कर लूं उससे यारह लूँ उसके बिनाकह दूँ उसे या चुप रहूं?अब उसे बेइंतहा चाहने लगा हूंइस मोहब्बत को बढ़ा लूँ याउससे दूर होकर घटा