शायरा

  • 6.2k
  • 1
  • 1.7k

हाय अल्ला-अब्बू! अब क्या होगा?रोहित-कहाँ है?शायरा-वो रहे सामने।रोहित-तुम्हे देखा तो नही?शायरा-पता नही।रोहित-अपने मुँह को दुप्पट्टे से ढक लो अच्छे से।शायरा(लगभग रोते हुए)-वो पहचान लेंगे,अब क्या होगा।रोहित-कुछ नही होगा,तुम इधर चेहरा करलो।(और उसके अब्बू किसी दूसरी सीट पर जा बैठे।)शायरा-रोहित plzz चलो यहाँ से।रोहित-तुम मेरी बगल में होकर चलना,दिखोगी नही।वो चुपचाप तेज कदमो से बाहर निकल आये।बाहर आकर थोड़ी चेन की सांस ली।रोहित-सारी फ़िल्म का मजा खराब हो गया,कहीं दूसरी जगह चलें ?शायरा-नही रोहित,प्लीज मुझे अब कॉलेज छोड़ दो।रोहित उसके मन के डर को भांप गया था।चलो कॉलेज ही चलते है।बाइक से कॉलेज पहुंचे,शायरा कॉलेज के बाहर ही उतर गई और पैदल