सुर्खियां...

  • 7k
  • 1
  • 1.8k

सुर्खियां.. !ब्रेकिंग न्यूज़..... ब्रेकिंग न्यूज़..... ब्रेकिंग न्यूज़.... टीवी की स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज़ के ट्रांजेक्शन तीन बार म्यूजिक स्ट्रोक के साथ आते है.. एकता होटल में बैठे लोगों का ध्यान टीबी के तरफ जाता है... एंकर ब्रेकिंग न्यूज़ को विस्तार से बताते हुए ख़बर पढ़ने लगता है.. भोपाल के स्लम बस्ती से एक बड़ी खबर आ रही है... आपको बता दें एक 35 साल के व्यक्ति ने ख़ुदकुशी कर ली है..ज्यादा जानकारी के लिए फोन लाइन पर हमारे रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता जुड़ गए है.. हां तो अभिषेक.. इस आत्म हत्या की क्या वजह दिखाई दें रही है ...अभिषेक - देखिए मयंक..