बैंगनी दुपट्टा

  • 7.1k
  • 2
  • 1.7k

अमर एक स्मार्ट और गुड लुकिंग लड़का है जो एक प्राइवेट बैंक मे मैनेजर के पद पर न्यू दिल्ली में कार्यरत हैं।दो दिन बाद अमर का जन्मदिवस है। है।हर साल की तरह इस बार भी अमर ये जन्मदिन अपने घर लखनऊ में ही अपने माता पिता के साथ सेलिब्रेट करेगा।इसलिए अमर ने चार दिन का अवकाश लिया। शाम को अमर की मां का कॉल आया।अमर ने बताया कि वो कल घर आ रहा है उसने चार दिनों का अवकाश लिया है। ये बहुत अच्छा किया किया अमर अब कुछ टाइम तो हमारे साथ रहोगे मां ने कहा। कल कितने बजे