आखा तीज का ब्याह - 12

  • 5.7k
  • 2
  • 1.8k

आखा तीज का ब्याह (12) वासंती के तलाक के बाद से ही उसके परिवार का कोई भी सदस्य उससे बात ही नहीं कर रहा था| यहाँ तक की उसने जब अपनी माँ को फ़ोन लगाया तो उन्होंने भी बिना बात किये ही फ़ोन काट दिया| जिस वासंती को अखबारों व सामाजिक संस्थाओं ने एक आदर्श की तरह पेश किया था, जो कन्या शिक्षा और समाज में फैली बाल विवाह जैसी कुरीती के ख़िलाफ़ अपने संघर्ष के चलते अखबारों की सुर्ख़ियों में छाई रहती थी उसी वासंती से उसके घर वालों ने रिश्ता ही तोड़ दिया था| वह अपने घरवालों की