30 शेड्स ऑफ बेला - 19

  • 6k
  • 1.9k

30 शेड्स ऑफ बेला (30 दिन, तीस लेखक और एक उपन्यास) Day 19 by Sumita Chakrobarty सुमिता चक्रवर्ती कुछ तेरी-कुछ उसकी कहानी फिर दादी… दादी के अलावा जिंदगी के सूत्र और किसी ने दिए ही नहीं। वो कहा करती थीं, हर सवाल का जवाब नहीं होता। कुछ सवाल खुद अपने आप में जवाब होते हैं। बेला की उम्र रही होगी, बारह साल। वह अपने स्कूल में कथक की डांस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थी। मन था कि पापा और मां भी उसे देखने आएं। पर आईं, सिर्फ दादी। उसकी दादी शानदार दिखती थीं। छोटे कटे झक सफेद मुलायम से