तड़पती आत्मा

(23)
  • 14.7k
  • 1
  • 3.2k

अमर और माया दोनों पति-पत्न्नी थे ओर 5 साल बाद कैनेडा से इंडिया लौट रहे थे, दरअसल अमर की ट्रांसफर इंडिया हो गई थी, अब अमर इंडिया में ही सेटल होना चाह रहा था, इसलिए 3-4 प्रॉपर्टी डीलर को पहले से ही बता रखा था के वह एक बंगलो लेना चाहता हे, प्रॉपर्टी डीलर ने काफ़ी बंगलो बताय पर अमर और माया को कोई पसंद ना आया .आख़िरकार एक बंगलो उनको उनकी पसंद का मिला और जल्दी ही सारी फॉर्मेलिटी ख़तम कर डील फाइनल कर दी. ये बंगलो काफ़ी सालो से बांध पड़ा था पर था वेल मेन्टेन और मार्किट