Hostel Girls (Hindi) - 4

  • 6.2k
  • 1
  • 2.2k

[दृश्य : 4 - सना from कोलकाता] कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर लोगों की चहल पहल है। लोग ऑफिस से अपने घर की तरफ निकल रहे है। शाम का वक्त है, सूरज जैसे आसमान को विदा कर रहा हो ऐसे ढल रहा है। सूरज की सुनहरी किरणें नदी के पानी में पडती है तब नदी का पानी चांदी की तरह चमकता है। नदी में बहुत सी नांवे घूम रही है, आदमी का मेला है पर हर आदमी अकेला है ऐसा दृश्य हावड़ा ब्रिज पर देखने को मिलता है। फेरी वाले सब को सामान बेचने में लगे रहते हैं, सब जगह