आर्मी वर्दी वालीं औरत

  • 14k
  • 1
  • 2.1k

आज 2 साल हो गये मेरे पति को शहीद हुए, मुझे खुद पर विश्वाश था कि मैं उनकी शहादत को कभी भूलने नहीं दूंगीमेरे पति आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे, हम कॉलेज में साथ साथ पढ़ा करते थे और जब राहुल का रिश्ता मेरे घर आया तो मेरे घर वालों ने बिना देरी के रिश्ता कबूल कर लिया और मैं तो खुद इस रिश्ते से खुश थी क्योंकि आर्मी ऑफिसर की वाइफ बनना बड़ा सौभाग्य का काम हैंहमारी शादी के कुछ दिन बाद ही मेरे पति कश्मीर चले गएड्यूटी जॉइन करनेवो वहां से मुझे हमेशा फोन करते, मैं बहुत खुश