अनचाहा रिश्ता ( मिसअंडरस्टैंडिंग) - 3

(13)
  • 15.1k
  • 2
  • 5.3k

( अब तक आपने पढ़ा कि समीर की कही बाते स्वप्निल को मीरा की तरफ अलग नज़रिए से देखने के लिए मजबूत कर रही थी। अब आगे ) अगले ही दिन सुबह सुबह फिर एक घटना हुई। कंपनी के पार्किंग में एक तरफ स्वप्निल अपनी कार से बाहर निकल रहा था ओर दूसरी तरफ मीरा अजय के साथ बाइक पर थी। स्वप्निल ने एक गुस्सेभरी नजर से देखा और कुछ कहे बिना वहा से बाहर चला गया। मीरा औेर अजय ने आशचर्य भरी नजरो से एक दुसरे को देखा। स्वप्निल वहा से सीधा अपने केबिन में जाकर समीर के आने की राह