अलविदा

  • 7.1k
  • 1.3k

बचपन से किसी घने मेले में घूम जाना चाहता था। कई बार हाथ छोड़कर भीड़ में शामिल होने का प्रयास भी किया लेकिन हर बार घूम के ठीक पहले पड़का गया। घूम जाने की वजह एक नया रास्ता खोज निकाले की थी, जो सीधा मुझे भीड़ से दूर कर दे और ऐसी जगह में पहुंचा जो बिलकुल नए जीवन के रास्ते में चलने जैसा हो। तभी से हर पल जीवन में बदलाव लाना आकर्षित करता है। इसलिए एक जीवन को कभी लंबे समय तक नहीं जी सका। अपने जीवन में हमेंशा जगह छोड़ते हुए चलता हूं। ताकि छुटी हुई जगह में एक नया जीवन फिर आ सके और वह