राजनीति का धर्म - नजरिये अपने अपने

  • 9.7k
  • 2.2k

दृश्य एक( एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल का डिबेट रूम )बहस का विषय : राजनीति का धर्म या धर्म की राजनीति एंकर- नमस्कार दोस्तों। आपका स्वागत है देश के नम्बर वन न्यूज चैनल फलाना ढिमका पर। दोस्तों आज देश की राजनीति में धर्म के बढ़ते प्रभाव को हर कोई महसूस कर सकता है। अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए प्रत्येक दल किसी न किसी धर्म का हितकर बन कर बैठा है। आज हमारी बड़ी बहस का मुद्दा भी यही है "राजनीति का धर्म या धर्म की राजनीति"। इस विषय पर चर्चा करने के लिये हमारे साथ हैं सत्ता पक्ष से XYZ