घर को सब पता है

  • 6.1k
  • 1.3k

भारत एक ऐसा देश है जिसमें लोग पूरे देश को ही अपना परिवार मानते हैं सभी लोगों आपस में मित्र की तरह रहते हैं सभी में अपनापन, सहानुभूति और इंसानियत आज भी जिंदा है। सभी दूसरों की खुशी को अपनी खुशी और दूसरों के दुख को अपना दुख मानते हैं। लेकिन यह जो मैत्रीयपूर्ण संबंध कि बात में लोगों के बीच कर रही हूं वही संबंध यहां की वस्तुओं, जगहों, पेडों, जानवरों में भी आपस में है क्योंकि जिस देश का जैसा माहौल होगा वैसा ही उसके आसपास के वातावरण में भी देखने को मिलेगा। जिस तरह इस देश