मुखौटा - 8

  • 7.8k
  • 1
  • 2.2k

मुखौटा अध्याय 8 "सख्त मतलब ?" "उश्श..! थोड़ा धीरे बात कर! वे सुन न लें।" "सुन ले तो ?" उसने परेशान होकर मुझे देखा। "उनको, सासु मां को, जोर से बात जोर से बातें करना, जोर से हँसना पसंद नहीं।" सासू मां से, पति से उसके डर के बारे में मैं नहीं समझ सकी। पीहर वाले उनके घर जाएं तो वह स्वयं कॉफी बना कर नहीं लेकर आती है। सासु मां यदि देने को बोलें तो ही अपने को कॉफी मिलेगी। यहाँ कोई समस्या तो नहीं, उससे पूछ भी नहीं सकते। उन्होंने उसे कभी पीहर भेजा ही नहीं। उनके घर में