आखा तीज का ब्याह - 5

  • 6.4k
  • 2k

आखा तीज का ब्याह (5) अभी तो बसंती इस नए माहौल में खुदको ढालने की कोशिश कर ही रही थी कि फ्रेशर्स पार्टी नाम की एक नयी मुसीबत उसके सर पर आ पड़ी| जबसे क्लास में वीणा मैम ने इस पार्टी के बारे में बताया है सभी लड़के लड़कियाँ ख़ुशी से उछल रहे थे पर वह तनाव में थी| “सवीता, ये फरेसर पार्टी क्या होती है?” “पहली बात मेरा नाम सविता नहीं श्वेता है दूसरा फरेसर पार्टी नहीं फ्रेशर्स पार्टी| तुम ठीक से बोलना कब सीखोगी बसंती| तुम्हारे इस लहज़े के कारण ही सब तुम्हारा मज़ाक उड़ाते हैं और फिर