साईकिल से स्कूटी तक का सफर

  • 8.5k
  • 1.7k

नई स्कूटी पाकर मन उमंग से भर गया किन्तु साथ मे चिन्तित भी | क्या पता मुझे चलानी आयेगी भी या नही ?? इसे तो देखकर ही भय लगता है | बचपन मे साइकिल चलाने की बड़ी इच्छा थी, उस वक्त मेरी उम्र लगभग बारह वर्ष की रही होगी | आज याद आ रहा है वह दिन , जब दूसरो को साईकिल चलाते देखूँ तो मन उसे हटा स्वयं साईकिल पर बैठने को करता या यूँ कहुँ कि एक लालसा उसके पीछे लग जाती थी |काश! मुझे भी कोई सिखा देता | घर पर साईकिल नही थी किन्तु , बाहर